चंडीगढ़: हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस 15 जनवरी से ‘घर-घर कांग्रेस-हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत करेगी. इसका मकसद हर घर और हर वोटर तक कांग्रेस की नीतियों और सरकार की नाकामियों को पहुंचना है.
बुधवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, पार्टी विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता और कांग्रेस वॉलिंटियर्स शामिल हुए. अटकलों के अनुरूप कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला तथा किरण चौधरी गुट का कोई भी नेता इस बैठक में शामिल नहीं हुआ.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दीपक बाबरिया ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस लगातार चुनावी मोड में कार्य कर रही है. 14 तारीख से राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू होने जा रही है. इसे भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह ऐतिहासिक समर्थन मिलने की उम्मीद है। ठीक इसके अगले दिन हरियाणा कांग्रेस की तरफ से नए अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी. इससे पहले लगातार पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैलियां हो रही हैं, जिनको जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. अब ‘हर घर कांग्रेस’ अभियान के जरिए वोटर्स से वन टू वन संवाद स्थापित किया जाएगा. आज हरियाणा समेत पूरे देश में महंगाई और असमानता का माहौल है. हरियाणा के युवा देश से पलायन करने को मजबूर हैं.
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. हरियाणा में कांग्रेस की हवा स्पष्ट महसूस की जा सकती है. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मेवात और पानीपत में कांग्रेस ने रैलियां की. हाल ही में सिरसा में की ‘किसान मजदूर जन आक्रोश रैली’ ने भारी भीड़ उमड़ी. जनता के सामने बीजेपी-जेजेपी की कारगुजारियां उजागर हो चुकी हैं.
जींद से वह खुद, नारनौल में चौधरी उदयभान और रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि नए अभियान के तहत बूथ लेवल पर 31-31 लोगों की कमेटी बनेगी. पार्टी की तरफ से दिल्ली और चंडीगढ़ में वार रूम बनाए जाएंगे. दिल्ली वार रूम का चेयरमैन जयदीप धनखड़ को, को-चेयरमैन अमित यादव,अजय छिकारा को बनाया गया है. वहीं चंडीगढ़ वार रूम के को चेयरमैन चांदवीर हुड्डा,रविंद्र रावल और पवन जैन को बनाया गया है. इसके अंतर्गत 30 कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाएंगे, जो सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाएंगे.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार