सोनीपत: गन्नौर विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के 10 पदाधिकारियों ने बुधवार को अलविदा कह दिया है। पार्टी छोड़ने वाले पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी में पूरी मेहनत से काम करने के बावजूद उनको मान-सम्मान नहीं मिला, जिसके चलते आज वह पार्टी को अलविदा कह रहे हैं.
पार्टी छोड़ने वालों में व्यापार सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, किसान सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कालीरमन, व्यापार सैल के जिलाध्यक्ष अरूण बजाड, शिक्षा प्रकोष्ठ के सह सचिव अमित चहालिया, ब्लाकाध्यक्ष सुनील कौशिक, किसान सैल के जिलाध्यक्ष कृष्ण शर्मा, एसी सैल के जिला उपाध्यक्ष दीपक भौरिया, सर्कल इंचार्ज संदीप चौपड़ा, कृष्ण गोस्वामी व रामनारायण पिपली खेड़ा शामिल हैं.
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल भारद्वाज ने कहा कि राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा में अहंकार हो गया है, जिस वजह से पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है. इसी वजह से आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वह जल्द ही बैठक कर दूसरी पार्टी में शामिल होंगे.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार