सोनीपत: दिल्ली में आयोजित 67वीं नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हंसिका ने अंडर 17 आयुवर्ग में 60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. स्वर्ण पदक विजेता हंसिका का प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप व नवीन ने स्वागत किया. पदक विजेता हंसिका को बधाई दी गई.
द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि हंसिका इससे पहले 3 बार नेशनल व 4 बार स्टेट में पदक प्राप्त कर चुकी है. विद्यालय में बॉक्सिंग सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है. हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 7 खेलों की खेल नर्सरियां संचालित की जा रही हैं. विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हंसिका ने अपनी जीत का श्रेय कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार