नेपाल टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने का क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर है. नेपाल कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में स्टार स्पिन गेंदबाज को दोषी ठहराते हुए आठ की सजा सुनाई है.नेपाल टीम की कप्तानी कर चुके संदीप पर 17 साल की लड़की ने आरोप लगाया था कि क्रिकेटर ने लड़की को होटल के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.
शिशिर राज ढकाल की पीठ ने बुधवार, 10 जनवरी को सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया है जिसकी पुष्टि अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने की है. गौरतलब हो कि बीते दिनों इसी मामलें की सुनवाई के दौरान संदीप को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें प्री-ट्रायल हिरासत में भी भेजा था. हालांकि, संदीप को 20 लाख की जमानत राशि के साथ रिहा कर दिया गया था. लेकिन बिग बैश लीग और आईपीएल खेल चुके संदीप पर विदेशी लीगों में हिस्सा लेने पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी.
संदीप लामिछाने 23 साल की उम्र में ही नेपाल की ओर से 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 2018 में अपने इंटनरेशनल करियर का आगाज करने वाले संदीप ने अब तक 51 वनडे मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में भी यह स्पिन गेंदबाज 52 मैचों में 98 विकेट निकाल चुका है.