रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी. कांग्रेस नेता और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस समारोह में शामिल नहीं होंने की जानकारी देते हुए इस समारोह को भाजपा और आरएसएस का इवेंट बताया है.
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कई विपक्षी नेताओं को समारोह न्योता भेजा गया था. इससे पहले सीपीएम और शिवसेना पहले ही इस समारोह से किनारा कर चुके हैं. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा का यह स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम है, इसलिए पार्टी नेताओं ने इस समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है. 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में दूर-दूर से लाखों की संख्या में लोग आयोध्या आ रहे हैं जिसके लिए पूरे देश में तैयारी जोरों पर है.