फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर गुरुग्राम व फरीदाबाद को मेट्रो लाइन से जोड़ा जाएग. हुड्डा मंगलवार को फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बहादुरगढ़, गुरुग्राम और बल्लभगढ़ तक मेट्रो शुरू की गई थी. अब दोबारा कांग्रेस की सरकार आने पर इसका विस्तार किया जाएगा. इतना ही नहीं मेट्रो का विस्तार पलवल, रोहतक और सोनीपत तक किया जाएगा.
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। ऐसे में पार्टी के नए कार्यक्रम ‘घर-घर कांग्रेस’ के तहत कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उसे बताएं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार क्या-क्या कार्य करेगी. मेट्रो विस्तार के साथ-साथ रोजगार सृजन पर कांग्रेस का विशेष जोर रहेगा क्योंकि मौजूदा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है. बीजेपी-जेजेपी सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों को भरने की बजाय कौशल निगम के जरिए विदेश में युवाओं को भेजना चाहती है. ठेके वाली कच्ची नौकरियों के नाम पर पढ़े-लिखी युवाओं का शोषण किया जा रहा है.
हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी खाली पदों को पक्की भर्तियां होंगी. जिन 11,000 सफाई कर्मियों को कांग्रेस सरकार के समय नियुक्त किया था, उनके समेत तमाम चौकीदार और मनरेगा मेट को पक्का किया जाएगा. इसके अलावा बुजुर्गों को 6000 बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 में गैस सिलेंडर, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, एससी-ओबीसी व गरीब बच्चों को वजीफा भी दिया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन की लड़ाई शुरू हो चुकी है. तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत, जोश और जज्बे के साथ यह लड़ाई लड़ऩी है.
इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि पार्टी और उसकी नीतियों का प्रचार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए. प्रत्येक कांग्रेसी को अपने घर पर कांग्रेस का झंडा और व्हीकल पर स्टीकर लगाना है. युवाओं को सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देना है. लोगों को बताना है कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा में विकास के कौन-कौन से कार्य हुए.
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लोगों के विश्वास से नहीं विश्वासघात से बनी है. अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का मतलब पूरा मंत्रीमंडल 2019 के चुनाव में जनता ने बीजेपी सरकार के अधिकांश मंत्रियों को हराकर वापस घर भेज दिया था. दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को फरीदाबाद की सभी 9 सीटों पर कांग्रेस को जिताने का आवाह्न किया, इस अवसर पर पार्टी के कई गणमान्य नेता मौजूद थे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार