अवैध खनन व मनी लांड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को ईडी की लगातार पांचवे दिन कार्रवाई के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिलबाग के आवास पर 100 घंटे से अधिक ईडी की टीम ने उनकी प्रापर्टी और बैंक संबंधी डिटेल गहनता से खंगाला. ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश वर्मा की शिकायत पर दिलबाग सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ है. कलेसर स्थित उनके फार्म हाउस से 294 गोलियां व विदेशी हथियार भी बरामद हुए.
बता दें कि प्रताप नगर थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि इन हथियारों के लाइसेंस से संबंधित डीसी कार्यालय से रिपोर्ट ली जाएगी. ईडी की टीम ने चार जनवरी को दिलबाग और उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रराज उर्फ बब्बल और गुरबाज सिंह के यहां एक साथ रेड मारी थी. इसमें पांच करोड़ रुपये, तीन किलो सोना, विदेशी हथियार और विदेशी शराब बरामद हुई थी.