रोहतक: नवनियुक्त भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अब सिर्फ पिता व पुत्र की ही पार्टी बनकर रह गई. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा ने ही कांग्रेस को कमजोर किया है और हरियाणा में अब कांग्रेस का कोई भी जनाधार नहीं रहा है. नांदल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है.
गुरुवार को सतीश नांदल बखेता एवं मुंगाण गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित किया और बाद में पत्रकारों से भी रुबरु हुए. प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि संकल्प यात्रा ने मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी द्वारा वंचित पात्र लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है. केन्द्र व प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी गरीब भूखा न रहे और सभी गरीबों को पक्का मकान मिले. डॉ. दिनेश घिलौड़ ने कहा कि सरकार लोगों के घर द्वार पर पहुंच कर उन्हें योजनाओं का लाभ दे रही है, ताकि गरीब व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधर सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब, महिला, किसान व युवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है. भारत को 2047 तक विकसित बनाने के उद्देश्य से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्राएं निकाली जा रही है. सभी नागरिक देश को विकसित बनाने का संकल्प लेकर अपना पूरा योगदान दें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार