चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मंत्री दलाल ने केन्द्रीय मंत्री शाह को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं की भी जानकारी दी.
केन्द्रीय मंत्री शाह ने किसानों की सुविधा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सराहना की. दलाल ने शाह को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, भावांतर भरपाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजनाओं का लाभ किसानों को डीबीटी माध्यम से दिया जा रहा है.
दलाल ने बताया कि हरियाणा में 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है और फसल खरीद का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर-अन्दर सीधा किसानों के खातों में किया जाता है, जिससे किसान आर्थिक तौर पर मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसान कैसे लाभान्वित हो सके, इस विषय पर निरंतर योजनाएं बनाकर उन्हें जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार