हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज को प्रतिष्ठित एमएस स्वामीनाथन अवार्ड से नवाजा गया है. मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विश्वराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में ‘वन हेल्थ वन वल्र्ड’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें सस्य विज्ञान क्षेत्र में एक वैज्ञानिक/विस्तार विशेषज्ञ के रूप में उनके कार्यों के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कनार्टक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें यह अवार्ड देकर सम्मानित किया.
इस दौरान कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के सदस्य डॉ. बीएस द्विवेदी, मेजबान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला व प्रमुख समाजसेवी मोहनी मिश्रा भी मौजूद रहे. इस सम्मेलन का आयोजन एग्री-मीट फाउंडेशन व आरवीएस कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. एमएम स्वामीनाथन अवार्ड के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी की ओर से सस्य विज्ञान के क्षेत्र में शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास व विस्तार के क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर विजेता का चयन किया गया है. इसी के फलस्वरूप कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज का चयन कर उन्हें एमए स्वामीनाथन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.