फतेहाबाद: पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में सभी आधुनिक सुविधाएं व पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप अभिभावकों और विद्यार्थियों का रूझान सरकारी विद्यालयों की ओर निरंतर बढ़ रहा है.
सरकार द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों को आधारभूत, ढांचागत विकास के साथ सुखद शैक्षणिक माहौल प्रदान किया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना मंडी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेहरू मार्केट और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी तहसील टोहाना में 1 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत के नवनिर्मित कमरों, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला और पायलट प्रोजेक्ट के तहत भवन के जीर्णोद्धार का उद्घाटन और शिलान्यास करने उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना में 16 कमरे बनाए जायेंगे, उसके लिए 3 करोड़ 54 लाख रुपये की ग्रांट जारी हुई है, जिस पर जल्द ही टेंडर लगाकर काम शुरू किया जाएगा.
पंचायत मंत्री बबली ने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान देकर स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही हैं, जिनका विद्यार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा देने पर सरकार का पूरा फोकस है, जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं. आज के डिजिटल युग में नवाचार पद्धति के साथ होने वाले अध्ययन व अध्यापन कार्य से शैक्षणिक स्तर में लगातार सुधार हो रहा है.
शैक्षणिक माहौल को रचनात्मक एवं रोचक बनाने के लिए विचारशीलता पर जोर दिया जा रहा है. इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न, प्रिंसिपल सत्यपाल फौगाट, विनोद भारद्वाज, राजेश शर्मा, समग्र शिक्षा अभियंता रोहतास सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार