कैथल: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी शुक्रवार को गांव आंधली-लैंडरकिमा के लिए स्कूल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे. सांसद ने यात्रा के दौरान लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और फीडबैक ली. उन्होंने मौके पर ही लाभार्थियों को लाभान्वित किया तथा उपस्थितजन को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई.
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के करोड़ों लोगों को सरकार की अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके दृष्टिगत यह विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का जन आंदोलन है. इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव लैंडरकिमा व आंधली के विकास कार्यों हेतू 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की. लैंडरकिमा व आंधली ग्राम पंचायतों ने सांसद के समक्ष मांगे रखी, जिन्हें सांसद ने पूरा करने की बात कही. सांसद नायब सिंह सैनी ने ग्रामीणों के संग ड्रोन दीदी का प्रदर्शन भी देखा. इसके बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन गांव नग्गल में आयोजित हुआ. इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, एससी आयोग सदस्य रवि तारांवाली, साहब सिंह, परमजीत कौर, सोनू राम, संजय सैनी, राजेश पिंटू, शीशपाल जिंदल, मुकेश जैन, प्रवीण प्रजापति, गुरमीत सिंह, सलेंद्र सिंह, लाभ सिंह, जिला प्रशासन की और से एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार, जिप एसीईओ कंचन लता मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार