झज्जर: मांडोठी की संस्था कुश्ती गौरव ऑर्गेनाइजेशन ने प्रथम चौधरी मुखत्यार सिंह कुश्ती गौरव पुरस्कार से पुणे महाराष्ट्र के पंढारी नाथ पठारे को सम्मानित किया है. यह उन्हें यह सम्मान बुधवार को पुणे में आयोजित एक बड़े खेल समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पंवार, महाबली पहलवान सतपाल और स्वर्गीय पहलवान मुखत्यार सिंह के पौत्र कुश्ती लेखक तेजपाल दलाल ने प्रदान किया.
तेजपाल दलाल ने बताया कि इस सम्मान की शुरुआत कुश्ती गौरव ऑर्गेनाइजेशन मांडोठी ने की है. यह पुरस्कार हर साल देश के किसी ऐसे गैर राजनीतिक व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने कुश्ती के उत्थान में निस्वार्थ भाव बड़ा योगदान किया हो. यही ध्यान में रखते हुए इस पुरस्कार से पहली बार पुणे के पंढारी नाथ पठारे को सम्मानित किया गया है. पठारे का चयन कुश्ती से जुड़े 100 से अधिक लोगों के मूल्यांकन के बाद किया गया. फिलहाल कुश्ती को समर्पित पठारे को गरीबी के कारण कुश्ती छोडऩी पड़ी थी. पहलवान पठारे का परिवार उन्हें हर रोज आधा किलोग्राम दूध पिलाने में भी समर्थ नहीं था. इसी वजह से पठारे ने कुश्ती छोड़ कर पहले एकाध भैंस रखनी शुरू की और फिर डेयरी खोल ली. आजकल उनकी डेयरी में 400 से अधिक श्रेष्ठ दुधारू गाय भैंस हैं और पठारे पहलवानों को खुराक, इलाज व अन्य सभी प्रकार से दिल खोलकर मदद करते हैं. उनकी तमन्ना है कि उनकी अंतिम सांस तक पहलवानी में किसी बच्चे को खुराक व इलाज की कमी नहीं होनी चाहिए.
बहादुरगढ़ निवासी तेजपाल दलाल ने बताया कि पुणे में बुधवार को हुए समारोह में पंजाब कुश्ती संघ के अध्यक्ष व पुलिस के पूर्व आईजी पद्मश्री करतार सिंह, अर्जुन अवार्डी ओलंपियन काका पंवार, छत्रपति शिवाजी पुरस्कार प्राप्त कोच राम सारंग और स्व. पहलवान मुखत्यार सिंह दलाल के पौत्र आर्यन दलाल भी मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार