गुरुग्राम: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर 2023 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व में शिकायत देकर कहा था कि उसके साथ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी हो गई है. उसके बैंक खाते से 32 हजार रुपये ठग लिये गये हैं. शिकायत की पुष्टि करने के बाद पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध विपिन अहलावत के नेतृत्व में निरीक्षक जसवीर प्रबन्धक पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व की पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. तकनीकी सहायता से तीन आरोपियों को नोएडा से काबू किया गया. आरोपियों की पहचान ऋषि शर्मा निवासी सौरव विहार जैतपुर बदरपुर, दिल्ली, ललित दुबे निवासी गांव पांडेपुर सोइराई जिला गाजियाबाद व सहजाद अली निवासी टी-420 गौतमपुरी जिला नार्थ ईस्ट दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने पीडि़त के पिता के इंश्योरेंस अकाउंट से पैसे निकलवाने के लिए फोन किया. अपनी बातों में फंसाकर फाइल चार्ज के नाम पर 32000 हजार रुपये की ट्रांसफर करवा लिए. इस तरह से उसके साथ ठगी की गई.
पुलिस जांच मे यह सामने आया है कि आरोपी विभिन्न प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी देने व अपडेट करने के नाम पर लोगों के पास कॉल करते हैं और फिर ठगी की वारदात को अंजाम देते है. आरोपी ऋषि व ललित दुबे लोगों के पास पॉलिसी देने के नाम पर फोन करता है. उनको गुमराह करके उनके बैंक खाता से पैसे सहजाद के बैंक खाता में पैसे ट्रांसफर करवा देते है. पीडि़त से ठगी गयी राशि सहजाद के बैंक खाता में ट्रांसफर की गयी थी, जिसके लिए इसे 40 पर्सेंट कमीशन मिलता था. 60 पर्सेंट ऋषि और ललित आपस मे बाट लेते थे. आरोपियों के कब्जा से वारदात मे प्रयोग एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार