वॉशिंगटन: अमेरिका में अलगाववादी समर्थक शरारती तत्वों ने एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. इन तत्वों ने इस मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखकर सामाजिक ताने-बाने पर चोट करने की कोशिश की है. यह घटना कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर की है. नेवार्क पुलिस ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है.
इस घटना से संबंधित सचित्र विवरण हिंदू अमेरिका फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है. इसमें स्वामी नारायण मंदिर की दीवारों पर नारे लिखे दिख रहे हैं. भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ काले रंग के स्प्रे पेंट से यह नारे लिखे गए हैं. हिंदू अमेरिका फाउंडेशन ने मांग की है कि इस घटना की जांच ‘घृणा अपराध’ के रूप में की जाए.
Tags: NULL