सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूब चैनल ‘कर्ली टेल्स’ की फाउंडर कामिया जानी इन दिनों विवादों में फंस गई है. कामिया जानी ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में वीडियो बनाने को लेकर विवादों में घिर गईं हैं. BJP की प्रदेश ईकाई ने कामिया को गो माँस खाने वाली बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. जगन्नाथ मंदिर में कामिया सत्ताधारी बीजू जनता दल यानी BJD के नेता वीके पांडियन के साथ महाप्रसाद चखती नजर आईं.
कामिया जानी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में वह हरे सूट में BJD नेता वीके पंडियन के साथ जगन्नाथ मंदिर परिसर में जमीन पर बैठकर केले के पत्ते पर महाप्रसाद ग्रहण करती और बाते करती दिख रही हैं. BJP ने उन्हें बीफ प्रमोटर बताते हुए एतराज जताया. साथ ही पूछा कि बीफ खाने वाली महिला को कैसे मंदिर में प्रवेश दिया गया. जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है.
Tags: NULL