दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आरोपी बनाए गए दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली.
दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी है. इस तरह सिसोदिया का न सिर्फ नया साल बल्कि साल का पहला त्योहार संक्रांति भी जेल में ही मनेगा.