फरीदाबाद: यमुना बचाओ पदयात्रा के संयोजक
डॉ. शिव सिंह रावत ने बताया कि यात्रा का गांव-गांव में भव्य स्वागत हो रहा है. लोग यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.
लोग यमुना नदी के विषैले पानी से बहुत पीड़ित हैं. डाॅ.
रावत ने कहा कि यमुना बचाओ अभियान केबीसी संस्था पलवल द्वारा आयोजित किया जा रहा
है. इस अभियान को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि तथा हमारा
परिवार (एसजेएम) के मार्ग दर्शन में आयोजित किया जा रहा है.
डॉ. शिव सिंह रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज
यमुना का पानी जहरीला हो गया है, जिससे तरह-तरह की
बीमारियां फैल रही हैं. इसलिए यमुना नदी को बचाने के लिए
जन जागरण अभियान चलाया गया है. जल, जंगल, जमीन, जीव
जन्तु, जीवन और जलवायु को बचाने के लिए सभी का सहयोग
ज़रूरी है. केबीसी संस्था के सचिव हुक्म सिंह रावत एवं
एडवोकेट विक्रम सोरौत ने बताया बुधवार को सुबह यात्रा अमरपुर गांव से शुरू हुई और
रामपुर खोर, घोड़ी, चांट,
मीसा होकर बडोली में यात्रा का ठहराव हुआ.