रोहतक, 19 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली जा
रही बदलाव यात्रा मंगलवार गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां
पर लोगों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर आप वरिष्ठ प्रदेश
उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार बदलाव
यात्रा से बोखलाई हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बयान कह रही है कि आम आदमी पार्टी की बदलाव
यात्रा से न जुड़ें। ये बताता है भाजपा बदलाव यात्रा से डरी हुई है। ये डर जायज है
क्योंकि हर भ्रष्टाचारी को आम लोगों से डरना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार
के पिछले नौ साल के राज में हरियाणा अपराध का प्रदेश बन गया है। खुलेआम पलवल में
फायरिंग, गुरुग्राम
में मुठभेड़ और जगह जगह हत्याएं व दुष्कर्म की वारदात होती हैं। हरियाणा में
प्रतिदिन 5-6 दुष्कर्म के मामले हुए हैं। उन्होंने कहा कि
हरियाणा में दो लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन हरियाणा सरकार युवाओं को इजराइल मरने के लिए
भेजना चाहती है, जहां युद्ध चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां विपक्ष को विधानसभा में मजबूत आवाज उठानी चाहिए थी।
वहीं भूपेंद्र हुड्डा और सीएम खट्टर आपस में शेरो शायरी कर रहे हैं। इसका मतलब
भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में मिले हुए हैं। अब इस गठजोड़ को तोडऩे का समय आ
गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा गढ़ी सांपला किलाई
विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण बदलेगी। साथ ही उन्होंपे पूर्व सीएम हुड्डा
पर निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के खास लोगों ने इस पूरे हल्के को लूटा
है, यहां
से नौकरियों के नाम पर खूब पैसा लूटा गया, लेकिन इस इलाके को कभी कुछ नहीं मिला। अब गढ़ी
सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र भी बदलाव को चुनेगा। इस अवसर पर आप पार्टी के जिला
अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह हुड्डा, जगबीर हुड्डा व नवीन सांपला सहित अनेक पार्टी
कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।