गुरुग्राम, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मंगलवार को स्थानीय सेक्अर-10 स्थित
नागरिक अस्पताल में डॉक्टर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्वक विरोध
प्रदर्शन किया। काले बैज लगाकर डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को मजबूती से उठाया। ओपीडी
व अन्य विभागों में कार्यरत डॉक्टर्स ने काले बैज लगाकर ही ड्यूटी की।
गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक एवं एसोसिएशन के सीनियर
स्टेट वाइस प्रेजीडेंट डा. केशव शर्मा ने अपनी मांगों में बताया कि उनकी मांगें
स्पेशलिस्ट का केडर बनाया जाए। एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए। सर्विस रूल
में संशोधन किया जाए। केंद्र, दिल्ली और बिहार के समान चार वर्ष, नौ
वर्ष, 13 वर्ष
व 20 वर्ष
की सेवा वाले डॉक्टर पर एसीपी लागू किया जाए और डॉक्टर्स की पर्सनल फाइल को तुरंत
फाइनल किया जाए। इन मांगों को लेकर प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स लंबे समय से सरकार
के समक्ष प्रस्ताव रख रहे हैं। हर बात उन्हें झूठा आश्वासन दे दिया जाता है। इसलिए
अब डॉक्टर्स ने 29 दिसम्बर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
अब से पहले डॉक्टर ने शांतिपूर्वक सरकार से मांग की है। अपनी मांगों को लेकर डा.
केशव शर्मा के अलावा हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डा. नवीन, डा.
नीरज यादव, डा. जय सिंह मलिक, डा. अमनदीप, डा. सौरभ देसवाल, डा. विवेक देसवाल, डा. नवीन, डा. अनुराग वर्मा, डा. विरेंद्र वर्मा, डा. मनोज शर्मा, डा. शुभा बंसल, डा. मनीषा, डा. सोनिया भारती, डा. मानव चौहान, डा. मनप्रीत, डा. मनीषा राजन समेत सभी डॉक्टर्स ने काले बैज
लगाकर आवाज उठाई।
डॉ. केशव शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम समेत हरियाणा के करीब 3000 सरकारी
डॉक्टर्स ने पिछले सप्ताह अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद की थी। इमरजेंसी सेवाएं
जारी रखी गई। मंगलवार 19 दिसम्बर को काले बैज लगाकर डॉक्टर्स ने काम किया।
अब इसके एक सप्ताह बाद 27 दिसम्बर को डॉक्टर ओपीडी बंद कर एक दिन की हड़ताल
करेंगे। इस एक दिन की हड़ताल के बाद अगर सरकार नहीं चेती तो फिर 29 दिसंबर
से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। डॉक्टरों द्वारा 29 दिसंबर
से हड़ताल पर जाने की घोषणा से हरियाणा में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना
करना पड़ सकता है।