सिरसा,19 दिसंबर (हि.स.)। कपास की फसल का उचित
भाव न मिलने से गुस्साए किसानों ने मंगलवार को डबवाली रोड पर जाम लगा दिया।
जाम लगने से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई और राहगीरों को काफी परेशानी
झेलनी पड़ी। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और किसानों को समझने का
प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने।
किसानों का कहना है कि मिल मालिक अपनी मनमर्जी से
भाव तय कर रहे हैं। मंगलवार को नरमे का भाव 5400 रुपए तय किया गया है जो की बहुत ही
काम है। किसानों का कहना है कि आदमपुर मंडी में नरमे का भाव 7000 के पार है और
सिरसा के कॉटन मिल मालिक 5400 में नरमा खरीदना चाहते हैं। किसानों का कहना है कि मिल मालिक सोचते
हैं कि किसान मजबूर होकर कम दाम में नरमे की फसल बेचकर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं
है क्योंकि इस बार नरमे की फसल अच्छी हुई है। नरमे में किसी प्रकार की कोई कमी
नहीं।
पिछले साल यही नरमा 17 से 18 हजार रुपए प्रति
क्विंटल बिका था। किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें नरमे का उचित भाव नहीं मिलता
तब तक किसान रोड जाम नहीं खोलेंगे। किसान मंगल सिंह का कहना है कि एक किलो नरमे पर
50 रुपए का खर्चा
किसान को आता है। ऐसे में किसानों को उसकी फसल का पूरा दम मिलना चाहिए। सरकार भी
इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। मिल मालिक हमेशा ही कम भाव लगाकर किसानों का शोषण
करते हैं। वहीं, किसानों के न मानने पर पुलिस फोर्स मौके पहुंची और वाहनों को अन्य
मार्गों से निकाला गया। रोड जाम होने से वाहन चालकों को काफी देर जाम में फंसे
रहना पड़ रहा है