जींद, 17 दिसंबर (हि.स.)। तीन राज्यों में नए चेहरों को सीएम भाजपा द्वारा बनाए
जाने पर सांसद ने कहा कि एक जगह कुछ नया हो तो समझ में आता है, लेकिन तीनों प्रदेश में इस प्रकार से नए मुख्यमंत्री देना एक बहुत बड़ा
संकेत है। भाजपा में जो सर्वोच्च पद है वो सबके लिए खुले हैं। ऐसा नहीं है कि कुछ
लोगों की सूची है, उसमें से ही तय होगा। कोई भी व्यक्ति
जिसने संगठन को लंबा समय दिया है, उसको सर्वोच्च पद भी
मिल सकता है। वे रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे।
गठबंधन पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं बहुत बार कह
चुका हॅूं कि ये जो गठबंधन (जेजेपी-बीजेपी) है, इसे भाजपा
को आज के दिन नुकसान है। किसी प्रकार का राजनीति फायदा भाजपा को प्रदेश में नहीं
है। एक दबाव की राजनीति अभी भी करने की कोशिश की थी कि भाजपा के खिलाफ ही राजस्थान
में 19 जगहों पर उम्मीदवार उतारे। इस पार्टी को पता नहीं
क्या भ्रम था कि राजस्थान में भी हरियाणा की तरह चौ. देवीलाल नाम चल जाएगा,
लेकिन राजस्थान के मतदाताओं ने उनके लिए सारे खिड़की, दरवाजे बंद कर दिए। जो राजस्थान में जेेजेपी के साथ हुआ है वैसी ही
हालात हरियाणा में इनके साथ है। अब भाजपा को इस पर जल्दी फैसला ले लेना चाहिए।
कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा द्वारा जींद का विकास कांग्रेस की देन बताने के बयान पर
सांसद ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो उनके पिता बीरेंद्र सिंह
मौजूद सरकार में वित्त मंत्री भी थे। जहां तक उचाना की हम बात करें तो जो विकास के
बड़े-बड़े काम हुए है वो 2014 से 2019 तक हुए। जींद जिले की कांग्रेस से नाराजगी इस बात से थी कि लाखनमाजरा
पर आकर विकास कांग्रेस के राज में रूक जाता था।
लोकसभा के साथ हरियाणा के विस चुनाव भी साथ होने की चर्चाओं पर
बोलते हुए भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम मनोहर लाल भी स्पष्ट कर चुके
है कि अगर लोकसभा के साथ विस चुनाव हो जाए तो कोई आपत्ति नहीं है। इस तरह का बयान
पहली बार दिया गया है। एक साथ दोनों चुनाव हो जाए तो बेहतर है।