चंडीगढ़,15 दिसंबर (हि.स.).
रेवाड़ी में एम्स के निर्माण को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को सदन में सरकार को
घेर लिया. प्रदेश सरकार ने जल्द ही एम्स का निर्माण शुरू
होने का दावा किया है. 1 फरवरी 2019 को केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट में इसे शामिल किया था. इसके बावजूद अभी तक एम्स का निर्माण शुरू नहीं होने पर रेवाड़ी से
कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने शुक्रवार को सदन में यह मुद्दा उठाया.
चिरंजीव राव ने कहा कि एम्स के डिजाइन को लेकर टेंडर जारी किए गए
थे, जिन्हें वापस ले लिया गया है. वर्ष 2015 से यह केवल घोषणा बनी हुई है. राव ने इस मुद्दे पर कई सवाल किए, जिनका नेता
प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने समर्थन किया. सवाल का
जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने 1
फरवरी 2019 को अपने बजट भाषण में
हरियाणा राज्य में देश के 22वें एम्स की स्थापना की घोषणा
की थी और जल्द ही हरियाणा में एम्स का शिलान्यास किया जाएगा.
हरियाणा सरकार ने एम्स, रेवाड़ी के
निर्माण के लिए 203 एकड़ 3 कनाल 5
मरला भूमि 40 लाख प्रति एकड़ की दर से
खरीद की है और केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को पट्टे पर दी जा
चुकी है. उन्होंने बताया कि एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज
लिमिटेड को निर्माण स्थल पर पूर्व-निवेश गतिविधियों के लिए 28 नवंबर 2022 को केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार
कल्याण मंत्रालय से नियुक्त किया गया है और निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ होने की
संभावना है.
इस मुद्दे पर जब विपक्ष की तरफ से कई सवाल उठाकर सरकार को घेरा
गया तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद खड़े हुए और उन्होंने कहा कि एम्स की स्थापना अब
धरातल पर शुरू होने जा रही है. बहुत जल्द दोबारा टेंडर
प्रक्रिया शुरू होगी और इसकी आधारशिला भी रखी जाएगी.