बॉलीवुड के
दिग्गज एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अब अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बीती रात इस स्टार कपल ने मुंबई में
अपने दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी. जिसमें कई बड़े सितारों ने
शिरकत की.वहीं अब इस पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है. जिसमें लिन
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ थिरकती हुई नजर आईं.
लिन लैशराम ने
किया तमन्ना भाटिया संग डांस
रणदीप हुड्डा के
रिसेप्शन से सामने आए इस वीडियो में एक्टर की नई नवेली दुल्हन लिन लैशराम तमन्ना
भाटिया के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में लिन जहां मैरून साड़ी में
बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं तमन्ना भी ब्लैक साड़ी में अपने जबरदस्त डांस मूव्स
से कहर ढहाती दिखाई दे रही हैं. दोनों के इस क्यूट वीडियो को अब फैंस का खूब प्यार
मिल रहा है और वो कमेंट सेक्शन में इनके डांस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे रणदीप-लिन
‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को लिन
लैशराम से के साथ मणिपुर के इम्फाल में शादी की थी. दोनों की शादी मैतई
रीति-रिवाजों से हुई थी. जिसकी तस्वीरें ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि बी-टाउन के
सेलेब्स को भी खूब पसंद आई थी.
वहीं शादी के बाद मुंबई में दिए
रिसेप्शन में भी लिन ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. रिसेप्शन में लिन
मैरून शिमरी साड़ी में दिखाई दी थी. जिसके साथ उन्होंने एक मैचिंग दुपट्टा लिया
था. इसे उन्होंने सिर पर ओढ़ा था. वहीं रणदीप हुड्डा इस दौरान ब्लैक आउटफिट में
डेशिंग लग रहे थे.