नई दिल्ली, 12 दिसंबर| इंटरनेशनल मार्केट
में सोने के भाव में आई नरमी के कारण मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी
देश के सर्राफा बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है. देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 500 से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर करीब बिक रहा है. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी आज करीब 500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से चेन्नई के अलावा देश के ज्यादातर
सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट
सोना 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे चला गया है. इसी तरह चांदी में भी आज कमजोरी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 62,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसी
तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट
सोना आज 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.
इन प्रमुख शहरों के अलावा मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 62,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है. लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 61,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 62,060 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने
की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.
इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु
में 24 कैरेट सोना 62,060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है, जबकि हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 61,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना आज 56,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.