हाल में आए ‘फाइटर’ के जबरदस्त टीज़र ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई और
देशभर में इसे लोगों का प्यार मिला. देखते ही देखते
फिल्म का टीज़र यू-ट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा. अब
मेकर्स ने फिल्म से स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल के रूप में करण सिंह ग्रोवर के
दमदार लुक से भी पर्दा उठा दिया है.
करण सिंह ग्रोवर स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल के किरदार में पूरी तरह से
फिट बैठे हैं, जिन्हें उनके कॉल साइन ‘ताज’ के नाम से जाना जाता
है, जो प्रतिष्ठित एयर ड्रैगन्स यूनिट से स्क्वाड्रन
पायलट के रूप में काम करते हैं. उनकी एक्टिंग किरदार को दमदार और आकर्षक
दोनों बनाती है.
Tags: NULL