सिरसा, 9 दिसंबर । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
में अपना सक्रिय योगदान देने का संकल्प किया है. इसी के
चलते प्रदेश में इस यात्रा के कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. यात्रा का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को केंद्र सरकार की
योजनाओं के बारे में जागरूक करना और नई योजनाओं के माध्यम से उनको लाभ पहुंचाना है. कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से न छूटे यह सुनिश्चित करने
के लिए हरियाणा में इस यात्रा के कार्यक्रम गांवों के साथ-साथ शहरों में भी बड़े
स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम
से प्रदेशभर के उपायुक्तों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने स्वच्छता, सीवरेज व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत आदि की विस्तार से समीक्षा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि भारत 2047
तक विकसित राष्ट्र में तबदील हो जाए. यह
एक बड़ा और व्यापक अभियान है. देश के प्रत्येक नागरिक और
सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए. यदि सभी
लोग इससे जुड़ेंगे तो निश्चित ही भविष्य में भारत वैश्विक मानचित्र पर सर्वश्रेष्ठ
राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री इस यात्रा के माध्यम से यह प्रयास करना चाहते हैं कि गरीबों के जीवन
स्तर में बदलाव लाने के लिए बनाई गई योजनाएं आमजन तक पहुंचे और पात्र लोगों को
उनका लाभ मिले.
वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने
विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान
प्रत्येक गांव में लोगों की शत-प्रतिशत समस्याओं का निवारण करवाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा समय पर पहुंच कर पूरी प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाएं. यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति निराश होकर न जाए.