फतेहाबाद, 9 दिसम्बर । हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री
देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को टोहाना शहर में 138 करोड़
रुपये की लागत से बनने वाले 100 बेड के सात मंजिला
मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन का भूमि पूजन किया. इस अवसर
पर मंत्री बबली ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में टोहाना का नाम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा.
पंचायत मंत्री ने कहा कि अतिआधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल
में बेसमेंट सहित सात फ्लोर होंगे. पार्किंग की सुविधा भी
होगी. महिला और पुरुष के अलग-अलग वार्ड सहित नवजात बच्चों
के लिए नर्सरी, आधुनिक लैब और विभिन्न विभागों की ओपीडी
सुविधा नागरिकों को मिलेगी.
पंचायत मंत्री ने कहा कि लगभग तीन
दशकों पुरानी मांग आज धरातल पर आई है. इस अस्पताल के बनने से टोहाना के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही टोहाना के
रसूलपुर में 1100 करोड़ रुपये की लागत से संत शिरोमणि
गुरु रविदास मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करवाया जाएगा.
ये दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने पर टोहाना का नाम बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान
करने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज होगा.
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में दूरदराज के विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आयेंगे वही
जिला के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.
क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों
में लाएंगे तेजी
मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि
क्षेत्र में जो विकास कार्य मंजूर हो चुके हैं और अभी शुरू नहीं किए गए हैं उन सभी
को आगामी दो माह में शुरू करवा दिया जाएगा. 148 बी सुरेवाला से टोहाना होते जाखल को जाने वाले फोरलेन का कार्य आगामी
दस दिनों में शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 140
करोड़ रुपये खर्च होंगे. जमालपुर रोड पर
26 करोड़ की लागत के आरओबी का काम दो माह में शुरू होगा. उन्होंने कहा कि आईजी कॉलेज को शहर से बाहर शिफ्ट करने पर काम किया जा
रहा है. इसके साथ ही यहां के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिल
सके, उसके लिए टोहाना में विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी
प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट के लिए भूमि
की आवश्यकता है इसलिए नागरिक भूमि चयन करके देने में सरकार का सहयोग करें.