शाहरुख खान की ‘जवान‘ ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस
को हिला डाला था. सिनेमाघरों के अलावा एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने ओटीटी पर
भी अपना जलवा कायम रखा था. वहीं रिलिज के इतने महीनों बाद भी जवान ने एक और मुकाम
हासलि कर लिया है.
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाई शाहरुख खान की ‘जवान‘
शाहरुख खान की इस
ब्लॉकबस्टर फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी सफलता मिली है. जी हां, किंग खान और दीपिका पादुकोण
की फिल्म ने ‘अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव
आर्ट्स अवॉर्ड में अपनी जगह बनाई है. ‘जवान‘ को अस्त्र अवॉर्ड 2024 में बेस्ट फीचर कैटेगरी में
नॉमिनेट किया गया है.
इसी के साथ शाहरुख की फिल्म जवान ‘अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड‘ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट होने वाली इकलौती इंडियन फिल्म
बनी है.बता दें कि हाल ही में द हॉलीवुड क्रिएटिव अलाइंस ने उनके ‘अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव
आर्ट्स अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की है, जहां अलग अलग देशों के फिल्मों के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अवॉर्ड्स शो के विनर्स
की लिस्ट अमेरिका में लॉस एंजेलिस में 26, 2024 में आउट की जाएगी.
Tags: NULL