यमुनानगर, 8 दिसंबर (हि.स.).
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को
क्रियान्वित करके सभी वर्गों का विकास हो रहा है. आज
केंद्र व प्रदेश की सरकार ने हरियाणा प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्यों की झड़ी
लगाई हुई है. मनोहर सरकार में जनता के सपने साकार हो रहे है. जनसेवा के संकल्प के साथ मनोहर सरकार जनता के
लिए कार्य कर रही है. यह बात उन्होंने शुक्रवार को जगाधरी स्थित अपने
आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए कही.
यमुनानगर और आस-पास के जिलों से पहुंचे लोगों
की समस्याएं सुनते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान
करवाया और विभागाध्यक्षों से फोन पर बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम
से समाज के कमजोर व गरीब वर्गों के लोगों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने में
जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत ने
मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगा दी है. गरीब को उसका हक दिलाना ही प्रधानमंत्री का सपना
है.
उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों व लोगों
तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं उनके घर द्वार तक पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य
है. उन्होंने कहा कि आने वाला कल समाज के कमजोर व
गरीब लोगों का है. प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब
वर्ग के मद्देनजर योजनाएं बनाई जाएंगी ताकि समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके.