देहरादून, 08 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) सुबह एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री कुछ ही देर में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में दो दिवसीय ”उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेटर्स-2023” समिट का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री के चौपर ने आईएमए में लैंड किया है। यहां से सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री एफआईआर पहुंचेंगे। फिर सशक्त उत्तराखंड प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 44,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के ग्राउंडिंग का शुभारंभ करेंगे। इसमें मैन्युफैक्चरिंग और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं।
उद्घाटन सत्र में आठ प्रमुख वक्ता के रूप में देश के चुनिंदा उद्योगपति शामिल होंगे। इस समिट में देश- दुनिया के हजार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। समिट की थीम “पीस टू प्रॉस्पेरिटी” है। प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन सत्र के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने समिट में ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। इन्वेटर्स समिट को लेकर शहर को दुल्हन ही तरह सजाया गया है।