अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले
साल होने वाले पुरुष और महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड
कप के लिए नए लोगो को रिवील किया है। वहीं इसका मतलब भी समझाया। आईसीसी के अनुसार, नया लोगो सबसे छोटे फॉर्मेट में जल्दी-जल्दी बदलने वाली
घटनाओं को दर्शाता है। इस नए लोगो में अगले साल वर्ल्ड कप आयोजित करने वाले मेजबान
देश से प्रेरित बनावट और पैटर्न शामिल हैं, लेकिन यह
टी20 क्रिकेट में निरंतर ऊर्जा को भी प्रदर्शित करता है। आईसीसी
ने कहा, “लोगो, बल्ले, गेंद और एनर्जी का एक क्रिएटीव मिक्चर है, जो टी20 क्रिकेट के कोर
इलिमेंट्स का सिम्बल भी है।