झज्जर, 6 दिसंबर. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते और गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को बहादुरगढ़ में सेक्टर–9 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय (एचएसवीपी) में छापा मारा. कार्यालय के अन्य रिकॉर्ड व हाजिरी रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण किया. करीब 7 घंटे तक यह कार्रवाई चली. इस मौके पर एक उपमंडल अभियंता भी (एसडीई) गैर हाजिर मिले.
बुधवार को सुबह पौने 10 बजे टीम ने एचएसवीपी कार्यालय में दस्तक दे दी थी. टीम में सीएम फ्लाइंग से एसआई रामनिवास, एसआई सहदेव व गुप्तचर विभाग के कर्मचारी शामिल थे. टीम ने संपदा अधिकारी और कार्यकारी अभियंता के दफ्तरों मेंTags: NULL