चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा–जजपा के पास जनता के सवालों और सरकार की नाकामियों का कोई जवाब नहीं है. इसलिए वह सिर्फ तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाकर चर्चा की औपचारिकता कर रही है. कांग्रेस के 24 से ज्यादा मुद्दों पर स्थगन और ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं, जिन पर चर्चा के लिए लंबा समय चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा बुधवार को यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे. हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि विधायकों ने बुधवार की बैठक में पांच राज्यों के चुनावी नतीजे पर मंथन किया. साथ ही आने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायकों की तरफ से यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब से हुई मौतों, किसानों के पेंडिंग मुआवजे, उचाना में बच्चों के यौन शोषणTags: NULL