हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में खाद्य और पोषण सुरक्षा, स्थिरता व स्वास्थ्य (न्यूट्री–2023) विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुधवार सायं सम्पन्न हो गया. विश्वविद्यालय और हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल के संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने कत्थक, सूफी, भंगड़ा, फॉक इंडियन डांस की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर पंजाब, राजस्थान व हरियाणा की संस्कृति से विदेशी मेहमानों को रूबरू करवाया.
Tags: NULL