हिसार- डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि मानवीय जीवन का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों से प्रभावित न हों उन्होंने कहा कि शोषित व पीड़ित की मदद करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वे बुधवार को अपने आवास पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के मूल मंत्र को अपनाकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहा कि किसी भी शोषित पीड़ित की मदद करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है डॉ. आंबेडकर ने हर गरीब, कमेरे वर्ग सहित सभी को उसका अधिकार दिलाने का काम किया है. बाबा साहेब समाज में समानता लाना चाहते थे और जात पात को खत्म करने के पक्षधर थे.
रणबीर गंगवा ने बताया कि भारत के सामाजिक, आर्थिक नीतियों और कानूनी ढांचों में अगर आज कहीं भी प्रगतिशील बदलाव दिख रहे हैं तो इसके पीछे कहीं न कहीं डॉ आंबेडकर के वो विचार हैं, जो उन्होंने कई दशक पहले दिए थे उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त छुआछूत, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है एक सुदृढ़, सशक्त और उन्नत राष्ट्र के निर्माण तथा सामाजिक उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अनुकरणीय रहेंगे इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, चेयरमैन ब्लॉक समिति अजय गावड़, जगत सिंह, बीरबल, स्वामी कबीर दास, सरपंच भगवाना राम, सरपंच राजेश पहलवान सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.