निवेशकों के जोश हाई होने के चलते इस हफ्ते लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार में सबसे बड़ी तेजी, आईटी, एनर्जी और एफएमसीजी स्टॉक्स में देखने को मिली है. इन सेक्टरों के स्टॉक्स के दाम पर बाजार एक बार फिर ऐतिहासिक हाई पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 358 अंकों के उछाल के साथ 69,654 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82 अंकों के उछाल के साथ 20,9378 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी आईटी सेक्टर के शेयरों, एनर्जी स्टॉक्स और एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिली है., इसके अलावा मीडिया, इंफ्रा, कमेडिटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स का इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में आज फिर शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 20 गिरकर बंद हुआ है.
2.5 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रहने के चलते बीएसई का मार्कैट कैप 349 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है. आज के ट्रेड में बीएसई का मार्केट कैप 348.98 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 346.51 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 2.47 लाख करोड़ का इजाफा देखने को मिला है. और बीते तीन दिनों की तेजी में मार्केट कैप 11.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.
चढ़ने – गिरने वाले स्टॉक्स
आज के ट्रेड में विप्रो 2.70 फीसदी, आईटीसी 2.36 फीसदी, नेस्ले 1.44 फीसदी, टीसीएस 1.40 फीसदी, लार्सन 1.35 फीसदी, रिलायंस 1.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एनटीपीसी 1.56 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.36 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.