जींद: एससी समाज एकता मंच ने संत कबीर चौंक रोहतक रोड बाईपास पर चौराहे के बीच में न बनाकर साइड में बनाए जाने के रोष स्वरूप नगराधीश के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन भेजा है. मंगलवार को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बुधवार को सामूहिक गिरफ्तारियां दिए जाने बात कही गई.
एससी समाज के नेताओं ने कहा कि विधायक के दबाव में आकर प्रशासन ने पिछले दिनों साइड में ही चौक निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है. इस चौक को चौराहे के बीच में ही बनाया जाना चाहिए. इसी मांग को लेकर एससी समाज के लोगों द्वारा लगभग पांच महीने से रानी तालाब पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री, प्रशासन के अधिकारियों के पास गुहार लगाने पर भी एससी समाजों की मांगों की अनदेखी से दुखी हो कर एससी समाजों ने छह दिसंबर को सामूहिक गिरफ्तारी देने का फैसला लिया है.
इस गिरफ्तारी देने को लेकर मंगलवार को डीसी के लिए प्रतिनिधि नगराधीश को ज्ञापन सौंपा गया. एससी समाज एकता मंच के रोशन लाल दुग्गल, महाबीर दहिया, सुखीराम धरौदी, ओम नारायण पटवारी ने कहा कि बुधवार को रानी तालाब अंबेडकर चौंक पर परिनिरवाण दिवस पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. महान पुरुषों के जीवन दर्शन पर चर्चा होगी और इसके बाद यहां चल रहे अनिश्चितकालीन धरना की आगामी आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी. इस के बाद सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी.