सिरसा- जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने डबवाली के विधायक अमित सिहाग व भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला पर निशाना साधा. उन्होंने अमित सिहाग को ससुरालजनों का विधायक बताया.
उन्होंने कहा कि माता नैना सिंह चौटाला और अजय सिंह चौटाला चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन जननायक जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए मां नैना सिंह चौटाला को बाढ़डा व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उचाना से चुनाव लड़ना पड़ा.उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को जननायक जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी घरेलू डबवाली सीट को छोड़कर उचाना से चुनाव लड़ना पड़ा.इस बीच डॉक्टर केवी सिंह के दो बार चुनाव हार जाने को लेकर डबवाली की जनता ने उनके बेटे अमित सिहाग को डबवाली का विधायक बनाया, जोकि डबवाली की जनता से बहुत बड़ी चूक हो गई.
उन्होंने कहा कि डबवाली का विधायक आज तक छुपा रुस्तम बना हुआ है.जो जनता के बीच में जाने की बजाए अपने ससुराल अबोहर का ही बनकर रह गया.आज तक जनता के बीच में जाकर लोगों के सुख-दुख का हमदर्द नहीं बना.वहीं, उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष चाचा आदित्य चौटाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बीच के भाईचारे को बिगड़ने का काम किया.आज अगर किसी भी प्रकार की कमीशनखोरी का काम है तो उसमें आदित्य चौटाला का अहम योगदान देखा जा रहा है.