हिसार: हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी महापुरुषों व संतों-मुनियों का सम्मान किया है. यही कारण है कि हर वर्ग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सम्मान बढ़ा है. भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भगत धन्ना सेवा समिति की अध्यक्ष गायत्री देवी ने हिसार पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिरोमणि भगत धन्ना जी का चित्र भेंट कर व शॉल उढ़ाकर अभिनंदन करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने सभी समाज के महापुरुषों, मुनियों, संतों का राज्य स्तरीय सम्मेलन करके मान सम्मान किया है. गायत्री देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाली पार्टी है और इसके कार्यकर्ता व नेता राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए सब कुछ समर्पित कर देते हैं. इसी कारण भारतीय जनता पार्टी जन-जन की पार्टी है और लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर राज्य में चुनाव जीत रही है. उन्होंने दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों में भी केंद्र व हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा जनता की सेवा करेगी.