झज्जर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि हर भारतीय का सपना है कि अपना भारत विकसित देश बने. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत काल में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप तैयार करके कार्य शुरू कर दिया है. तेजी से व्यवस्था परिवर्तन का काम हो रहा है.
ओमप्रकाश धनखड़ मंगलवार को जिले के बादली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में एक परिवार व व्यक्ति महत्वपूर्ण होता था. भाजपा ने परिवार व व्यक्ति विशेष वाली व्यवस्था बदल दी है और अब सिस्टम व संस्थान महत्वपूर्ण हो रहे हैं. यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. पहले लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर थक जाते थे.
उन्होंने कहा कि भारत सकल घरेलू उत्पाद में दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है . मोदी के सशक्त नेतृत्व में अपना देश जल्द ही जापान व जर्मनी जैसे विकसित देशों को पीछे छोड़कर सकल घरेलू उत्पाद में तीसरे पर पायदान पर होगा. भारत दवाई निर्माण व निर्यात में दुनिया का अग्रणी देश बना हुआ है, अमेरिका जैसे देश भारत की दवाइयों पर निर्भर है. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को माई भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहिए. इस पोर्टल के माध्यम से मेरा भारत संगठन युवाओं को ऐसा अवसर देगा, जिसमें वह अपनी कौशल क्षमताओं को निखारने और उसका उपयोग करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे. धनखड़ ने कार्यक्रम में 11 पात्र महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन सौंपे, नमो ड्रोन दीदी की प्रक्रिया का अवलोकन किया और विभिन्न लाभार्थियों से सीधा संवाद किया.