एक्ट्रेस दीपिका सिंह टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने 2011 में शो दीया और बाती हम से डेब्यू किया था. शो को फैंस ने काफी पसंद किया. शो सुपरहिट रहा था. स्टोरीलाइन से लेकर शो की कास्ट तक की सराहना हुई. अब सीरियल में लीड रोल निभाने वाली दीपिका ने बताया कि आखिर दीया और बाती हम के बाद उन्होंने ज्यादा काम क्यों नहीं किया.
‘इंटरेस्टिंग शोज के ऑफर नहीं मिले’
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दीपिका ने कहा, ‘लॉन्ग रनिंग शो का हिस्सा होने के बाद भी मुझे कोई इंटरेस्टिंग शोज के ऑफर नहीं मिले. मुझे नहीं पता कि मेरे लिए क्या काम नहीं किया. मेरी फिल्म टीटू अंबानी भी मेरे काम को ट्रांसलेट नहीं कर पाई. मैं काम के लिए लोगों को अप्रोच करने में भी अच्छी नहीं हूं. साथ ही मुझे ये भी नहीं पता है कि कैसे नेटवर्क बनाया जाता है. मुझे कुछ टीवी शोज के ऑफर मिले थे, लेकिन मैंने उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया, क्योंकि रोल मुझे इंटरेस्टिंग नहीं लगे.’
इसके अलावा दीपिका सिंह ने कहा, ‘डेली सोप्स में काम करना आसान नहीं है. शूट सुबह 7 बजे शुरू होता है और रात को 11 बजे तक चलता है. कभी-कभी तो इससे भी ज्यादा खिंच जाता है. दीया और बाती हम 5 साल तक चला. लेकिन पीरियड में मेंटली और फिजिकली थक गई थी. मेरे पास फैमिली के लिए भी समय नहीं था. मेरी शादी हुई, मैं कवच (2019) करने के लिए तैयार थी, ये एक लंबा शो था और इसमें फिक्स्ड घंटों के लिए काम करना था.’
दीपिका ने कहा, ‘टीवी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इसके लिए ओपन हूं. लेकिन रोल इंटरेस्टिंग होना चाहिए. और मुझे लगता है कि एज क्राइटेरिया भी अब बदल गया है और मेकर्स लीड रोल के लिए यंग एक्टर्स की तलाश में हैं.’