रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ ने देश ही नहीं पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया हुआ है. फिल्म को ऑडियंस से बेशुमार प्यार मिल रहा है और इसे देखने के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. इसी के साथ थिएटर्स हाउसफुल जा रहे है और नतीजतन ‘एनिमल’ पर खूब नोटों की बरसात हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के चार दिनों में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर लिया है.
‘एनिमल’ ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में कितनी कमाई की?
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने ग्लोबली भी ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है इसी के साथ वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ का डंका बज गया है. फिल्म की वर्ल्डवाइड चार दिनो की कमाई की बात करें तो इसने ग्लोबली 425 करोड़ छाप लिए हैं.
फिल्म के मेकर्स ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट शेयर कर ‘एनिमल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का खुलासा किया है. पोस्ट मे लिखा गया है, “एनिमल कॉन्क्वेज़ मंडे” और फिल्म को “एक ब्लॉकबस्टर सक्सेस” कहा गया है. फिल्म व्यापार विश्लेषक जोगिंदर टुटेजा द्वारा की गई पोस्ट के मुताबिक
एनिमल ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के दिन 116 करोड़ रुपये कमाएं
पहले शनिवार को फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 120 करोड़ रुपये रहा
रविवार को भी फिल्म ने ग्लोबली 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
मंडे को ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 69 करोड़ रुपये की कमाई की.
इसी के साथ ‘एनिमल’ का दुनियाभर में चार दिनों का कुल कलेक्शन 425 करोड़ रुपये हो गया