शेयर बाजार में आज फिर हरियाली देखी जा रही है और स्टॉक मार्केट की रैली जारी है. निफ्टी ने फिर ऐतिहासिक स्तरों पर ओपनिंग दिखाई है और बैंक निफ्टी 450 अंकों से ज्यादा उछलकर खुला है. मंगलवार को लगातार छठा दिन है जब भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ ट्रेडिंग ओपन हुई है. सेंसेक्स की चाल भी तेज है और ये भी रिकॉर्ड स्तरों पर खुलने में कामयाब रहा.
कैसे खुला शेयर बाजार
आज की शानदार ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 303.41 अंक या 0.44 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 69168 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 119.90 अंक या 0.58 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 20806 के लेवल पर खुला है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अडानी ग्रुप स्टॉक्स के साथ बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एमएंडएम के नाम शामिल हैं.
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी ग्रुप का जलवा बरकरार
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी ग्रुप का जलवा बरकरार है. अडानी एंटरप्राइजेज ने बढ़त बरकरार रखते हुए 4.40 फीसदी का लाभ दिखाया और अडानी पोर्ट्स 4.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर थे जबकि सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में दिखे.
बैंक निफ्टी का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड वाला प्रदर्शन
बैंक निफ्टी आज 464.50 अंक या एक फीसदी की उछाल के साथ 46895 के लेवल पर खुला था. शुरुआती ट्रेड में ही बैंक निफ्टी ने पहली बार 47200 का ऐतिहासिक लेवल छू लिया. बैंक निफ्टी के सभी 12 बैंक शेयर आज हरे निशान में है. सबसे ज्यादा तेजी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में है और ये 3.28 फीसदी की तेजी पर है. फेडरल बैंक में 3 फीसदी की बढ़त है और एसबीआई 2.56 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. आज शुरुआती डेढ़ घंटे में ही बैंक निफ्टी 47,218.20 के हाई पर पहुंच गया था जो कि इसका ऑलटाइम लेवल बन चुका है.
क्यों दिख रही घरेलू शेयर बाजार में रैली
घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पैसा डालने और ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर भारतीय शेयरों में निवेश बढ़ने के रूप में देखा जा रहा है. शेयर बाजार के डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को यहां 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. वहीं सुबह ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 78.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
इसी हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक
फॉरेन करेंसी इवेंस्टर्स उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस हफ्ते होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में क्रेडिट पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. इसके आधार पर वो घरेलू बाजार के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट से लबरेज दिख रहे हैं. हालांकि आज भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 83.41 पर आ गया है.
कैसी है ग्लोबल बाजारों की तस्वीर
आज सुबह एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्केई लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि सोमवार के ट्रेड में अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे.