जींद: स्थानीय भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भागीरथ के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद पधारे हैं. एक समय था जब जींद का पहले सात जिलों में नाम आता था. वर्ष 2014 तक जींद को पिछड़ा कहा जाता था लेकिन आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में जींद के विकास के पहिये तेजी से घूम रहे हैं. आज जींद में मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है, जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तब दी थी, जब उनके पिता विपक्ष में थे.
उन्होंने कहा कि जो लोग जींद को पिछड़ा कहते थे, आज उसी जींद में नौ हाइवे गुजर रहे हैं. आज हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री ने मेरिट पर नौकरी दिए जाने का काम किया जा रहा है. जब वो सफीदों जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने गए तो वहां लोगों ने बताया कि बिना पैसे के इस सरकार में नौकरी मिल रही है, जो नौकरियां पहले दो-दो करोड़ रुपये में मिलती थी, आज वही नौकरियां मैरिट पर मिल रही हैं. अब नौकरियों के लिए जमीन या जायदाद बेचने की जरूरत नही रही है. युवा मेरिट में आए और नौकरी उन्हें मिलेगी. उन्होंने कहा कि जींद में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है.
उन्होंने कहा कि जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में 250 करोड़ से काम करवाए जा रहे हैं. जींद की 10 कालोनियों को नियमित किया गया और जींद को पैरामेडिकल कालेज देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसी सोच को लेकर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. आज सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा कि 388 करोड़ की लागत से भाखडा का नीला पानी जींद के लोग पीने का काम करेंगे. इस परियोजना के पूरा होने पर जींद के लोगों को नहरी जल आधारित पानी उपलब्ध होगा और जींद के लोगों की वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या भी समाप्त हो जाएगी.