अंबाला: चार राज्यों से आए चुनाव नतीजों में से तीन में BJP की प्रचंड जीत के बाद अब भाजपा नेता दूसरे दलों पर हमलावर हो गए हैं. इस मौके पर सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदी पट्टी राज्यों के चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है और यह सब देश के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के मैजिक का कमाल है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी BJP को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा.
उन्होंने आम आदमी पार्टी और जजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत अधिक चहकती थी. 700 सीटों पर जमानत जब्त होने के बाद इसका कोई वजूद नहीं रह गया है. वहीं जजपा को लेकर कहा कि वह अब जमानत जब्त पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने कहां कि इन राज्यों के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने सबका साथ-सबका विकास को ही चुना है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भाजपा का परचम तीसरी बार लहराएगा.