जींद : मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने संत शिरोमणी श्री सैन जी महाराज की जयंती पर एकलव्य स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में घोषणा कि. उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार के कैलेंडर में चार दिसंबर को संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष दिवस के रूप में लिखा जाएगा. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सैन समाज के परंपरागत कार्यों की दक्षता और प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम, हिसार, रोहतक और अंबाला में चार केश कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे. इन केंद्रों की सफलता के बाद आवश्यकतानुसार और केंद्र भी खोले जाएंगे.
सीएम ने समाज की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक सैन समाज का नाम सैन के साथ-साथ नाई शब्द भी लिखा जाता है, लेकिन हरियाणा सरकार ने सैन नाम से अलग पहचान देने के लिए केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा है. इसके अलावा जेडी-7 रोड, गोहाना रोड स्थित कोर्ट के सामने चौक का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा. चौक पर संत शिरोमणि सैन जी महाराज की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. भिवानी व करनाल में भी समाज किसी सड़क या चौक की पहचान कर सरकार को बताएं तो उनका नाम भी संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा.
जींद के श्री धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भवन का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा. हरियाणा में संत-महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत आज पहली बार संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती मनाई गई है. उन्होंने कहा कि जींद जिला में समाज को प्लाट के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पोर्टल पर आवेदन करना होगा तो उन्हें प्लॉट आवंटित किया जाएगा और इस प्लाट पर धर्मशाला के निर्माण के लिए सांसद की ओर से 11 लाख रुपये तथा अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपये सहित कुल 32 लाख रुपये के अनुदान देने की घोषणा की.