जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता जयप्रकाश ने कहा कि अभी चुनाव लडऩे का उनका कोई मन नहीं है. वो अपने बेटे को कलायत से विधानसभा चुनाव लड़वाएंगे. आदमपुर उप चुनाव में भी कांग्रेस हाईकमान के कहने पर चुनाव लड़ा था. अब कांग्रेस हाईकमान अगर कहेंगी तो हिसार लोकसभा का चुनाव लडूंगा. राजनीति के बड़े घरानों से टकराव होता रहा है. इन घरानों को पता है कि उनको टक्कर अगर कोई दे सकता है तो जयप्रकाश ही दे सकता है.
बड़ौदा गांव में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश के निवास पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो नेता बार-बार उनको लेकर बयान दे रहे है कि उनकी तीन पीढिय़ों ने हराया है. हार-जीत तो जनता तय करती है. उस नेता के पिता, बेटा, पत्नी, मां के अलावा वो खुद भी चुनाव हार चुके है उसे वो क्या कहेंगे. जनता जनार्दन जो फैसला करती है वो मानना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा जो किसान नेताओं, बहू-बेटियों को लेकर बयान दिया है वो निंदनीय है. जल्द से जल्द जेपी दलाल माफी मांगे नहीं तो वो उनकी पोल खोलने का काम करेंगे. जो किसान नेता धरने पर बैठे है उनके तो पांव धोने चाहिए क्योंकि वो किसान हित के लिए धरने पर बैठे है. उन्होंने कहा कि उचाना का जो संपूर्ण सरकार में हिस्सा है. यहां से जो विधायक है वो प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम है तो जो सांसद हिसार लोकसभा से है वो भाजपा से है. यहां पर विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.
यहां पर आज भी शहर में पार्क, खिलाडिय़ों के लिए बड़ा स्टेडियम नहीं है. उचाना के लोगों की दोनों घरानों को चुनाव के समय याद आती है. कांग्रेस के राज में भूपेंद्र हुड्डा ने उचाना में विकास करवाने का काम किया. हाइवे पर अतिरिक्त मंडी निर्माण, डूमरखा में महिला आईटीआई, उपमंडल कार्यालय की बिल्डिंग, नागरिक अस्पताल को 20 बैड से 50 बैड का करने सहित अनेकों काम किया. यहां के एक नेता सिर्फ सीएम बनने के सपने देखते है यहां के विकास को लेकर उनका कोई सरोकार नहीं है. इस मौके पर राजा छातर, कृष्ण बड़ौदा, महासिंह, राममेहर मौजूद रहे.