गोवा में आज 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन हो गया है। ‘पंचायत 2’ को बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला तो वहीं ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ को भी सम्मानित किया गया है। यहां देखें 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की पूरी विनर लिस्ट…
IFFI में पंचायत 2 और कांतारा ने मारी बाजी
गोवा में आज 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का मंगलवार, 28 नवंबर को समापन समारोह के दौरान सिनेमा और ओटीटी की दुनिया की फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया है। अब्बास अमिनी की ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ को बेस्ट फिल्म का सम्मान मिला जबकि ऋषभ शेट्टी जिन्होंने ‘कंतारा’ के लिए इस साल कई पुरस्कार जीते हैं। वहीं अब 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ‘कंतारा’ को विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ‘पंचायत सीजन 2’ पहली बार बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस बीच हॉलीवुड के दिग्गज माइकल डगलस को ‘सत्यजीत रे’ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला।
ऋषभ शेट्टी की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को मिला सम्मान
ऋषभ शेट्टी को 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के क्लोजिंग सेरेमनी में ‘कंतारा’ के लिए विशेष जूरी सम्मान मिला। यह फिल्म जिसने 2022 में रिलीज होने पर अखिल भारतीय प्रसिद्धि हासिल किया था।
Tags: NULL