भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसमें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का बहुत बड़ा रोल है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में देशभर में रिकॉर्ड 1000 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह लगातार तीसरा महीना है जब यूपीआई लेनदेन की संख्या 1000 करोड़ के पार गई है. अक्टूबर 2023 में कुल 1,414 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए यूजर्स ने 17.16 लाख करोड़ रुपये एक दूसरे को ट्रांसफर किए हैं.
गौरतलब है कि ट्रांजेक्शन के लिहाज से यूपीआई के इस्तेमाल में 55 प्रतिशत और ट्रांजेक्शन राशि के लिहाज से 42 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज अक्टूबर में दर्ज की गई है. वहीं सितंबर 2023 के आंकड़ों की बात करें तो यूपीआई के जरिए 1056 करोड़ ट्रांजेक्शन से यूजर्स ने 15.80 लाख करोड़ की राशि का लेनदेन किया था. वहीं अगस्त में 1058 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 15.76 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन किए गए थे.
2016 में लॉन्च हुए यूपीआई का चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है. आजकल लोग कैश ट्रांजेक्शन के बजाय डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नवंबर में भी फेस्टिव सीजन के कारण यूपीआई ट्रांजेक्शन में और तेजी की उम्मीद है. NPCI के डाटा के मुताबिक IMPS के जरिए अक्टूबर में 49.3 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए 5.38 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है. ऐसे में रकम के लिहाज से इसमें 15 प्रतिशत और ट्रांजेक्शन के लिहाज से 2 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई है.